पुदुचेरी (पीटीआई)। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री नारायणसामी और उनकी पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कहीं भी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरा संबोधन खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए। ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता। पुदुचेरी की जनता इन्हें अच्छे से सबक सिखाएगी।
नारायणसामी ने सदन से वॉकआउट कर दिया
आज विश्वासमत प्रस्ताव से पहले ही मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा। वोटिंग से पहले बोलते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि 'पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार को गिराने की कोशिश की। हमारे विधायक एकजुट रहे तो हम बीते 5 साल निकालने में सफल रहे। हमने केंद्र सरकार से फंड की अपील की लेकिन वो नहीं देकर केंद्र ने पुडुचेरी के लोगों से धोखा दिया है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा, 'विधायकों को पार्टी के प्रति विश्वसनीय होना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk