-चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों में रुकेगी

-रेलवे ने एक सितंबर से शुरू कर दी है टिकटों की बुकिंग

JAMSHEDPUR: दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने म् पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से एक ट्रेन संतरागाछी जबलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन म् अक्टूबर से चक्रधरपुर रेल मंडल होकर गुजरेगी। ट्रेन नंबर 0ख्क्9ख् संतरागाछी से जबलपुर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार की रात 08:ब्0 बजे खुलेगी और यह ट्रेन चक्रधरपुर गुरुवार की देर रात 0क्:क्0 बजे पहुंचेगी, जबकि जबलपुर स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 0फ्:ब्0 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर क्ख्क्9क् जबलपुर से संतरागाछी जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन भ् अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार की रात 08:भ्भ् बजे खुलेगी और यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन गुरुवार की सुबह क्क्:ख्ब् बजे पहुंचेगी और संतरागाछी स्टेशन गुरुवार की शाम 0ब्:फ्0 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के क्भ् डिब्बे, सेकेंड श्रेणी के ख् डिब्बे रहेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन की बु¨कग एक सितंबर से शुरू कर दी है।

इन स्टेशनों में रुकेगी

हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, चापा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरीया, कटनी, शिवहोरा, जबलपुर।