मोटरसाइकिल के बैक कैरियर में हुआ ब्लास्ट

गुरुवार दोपहर सवा दो बजे के करीब फारसखाना पुलिस स्टेशन की पार्किंग में एक धमाका हो गया. ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का था. लेकिन इसकी चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह धमाका एक मोटरसाइकल के बैक कैरियर में हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में आईइडी का इस्तेमाल हुआ था और एक बाइक पर बम प्लांट किया गया था.

पुलिस स्टेशन के पास फेमस गणेश मंदिर है

इस जगह पर अक्सर काफी भीड़ रहती है. पास ही प्रसिद्ध दगडुशेठ हलवाई गणेश मंदिर भी है. जोकि सुरक्षा से लिहाज से काफी संवेदनशील है. यह मंदिर आतंकी संगठनों के निशाने पर भी रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे के पुलिस कमिश्नर सतीश माथुर और एटीएस की एक टीएम मौके पर पहुंच गई. ब्लास्ट की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई है. वहीं जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है.

National News inextlive from India News Desk