Punjab School Education Board के PSEB 10th Exam के नतीजे 10 मई को घोषित करने की उम्मीद है. कैंडिडेट जिन्होंने मार्च के महीने में 10वीं का एग्जाम दिया था Punjab Board 10th Exam का रिजल्ट यहां देख सकते हैं. (अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

पिछली बार PSEB ने जून 2012 में रिजल्ट की घोषणा की थी. Punjab School Education Board (PSEB) का रिजल्ट पिछली बार के मुकाबले अधिक आने की संभावना है. 2012 में अमृतसर के मुकेश कुमार वर्मा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया था. मुकेश ने 95.69 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे. दूसरे स्थान पर लुधियाना की सरिता रही. जालंधर की स्टूडेंट राधिका गुप्ता तीसरे स्थान पर थी. 
लुधियाना से सबसे अधिक 110 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी. ओवरऑल गर्ल्स ने ब्वॉयज को पीछे छोड़ने में कामयाबी पाई थी. जहां पूरे स्टेट में गर्ल्स का पास परसेंटेज 79.28  परसेंट रहा वहीं ब्वॉयज का सिर्फ 68.97 परसेंट रहा. अरबन एरियाज का रिजल्ट 75.64 परसेंट रहा वहीं रूरल एरियाज का 72.58 परसेंट रहा.   

PSEB 10th Exam पंजाब के 23 डिस्ट्रिक्ट में आयोजित किए गए. Punjab School Education Board की स्थापना 1969 में चंडीगढ़ में की गई. इसका हेडक्वार्टर मोहाली में है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. 
Punjab School Education Board के PSEB 10th Exam के नतीजे 10 मई को घोषित करने की उम्मीद है. कैंडिडेट जिन्होंने मार्च के महीने में 10वीं का एग्जाम दिया था Punjab Board 10th Exam का रिजल्ट यहां देख सकते हैं. (अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
पिछली बार PSEB ने जून 2012 में रिजल्ट की घोषणा की थी. Punjab School Education Board (PSEB) का रिजल्ट पिछली बार के मुकाबले अधिक आने की संभावना है. 2012 में अमृतसर के मुकेश कुमार वर्मा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया था. मुकेश ने 95.69 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे. दूसरे स्थान पर लुधियाना की सरिता रही. जालंधर की स्टूडेंट राधिका गुप्ता तीसरे स्थान पर थी. 

लुधियाना से सबसे अधिक 110 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी. ओवरऑल गर्ल्स ने ब्वॉयज को पीछे छोड़ने में कामयाबी पाई थी. जहां पूरे स्टेट में गर्ल्स का पास परसेंटेज 79.28  परसेंट रहा वहीं ब्वॉयज का सिर्फ 68.97 परसेंट रहा. अरबन एरियाज का रिजल्ट 75.64 परसेंट रहा वहीं रूरल एरियाज का 72.58 परसेंट रहा.   

PSEB 10th Exam पंजाब के 23 डिस्ट्रिक्ट में आयोजित किए गए. Punjab School Education Board की स्थापना 1969 में चंडीगढ़ में की गई. इसका हेडक्वार्टर मोहाली में है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

National News inextlive from India News Desk