महाराष्ट्र चुनावों में लगा सट्टा

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की काउंटिंग कल सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. लेकिन महाराष्ट्र चुनावों में सीएम कौन बनेगा इस बात के लिए सट्टेबाजी शुरू हो गई है. अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो अब तक इस चुनाव में 2500 करोड़ रुपये का सट्टा लग चुका है. अगर सट्टा बाजार के ट्रैंड्स पर नजर डाली जाए तो नितिन गडकरी अब तक सबसे बड़ी चॉइस बने हूए हैं.

हो सकता है दोबारा गठबंधन

एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए सभी पार्टियां यह मानकर चल रही हैं कि सबसे ज्यादा वोट उनको ही मिलने वाले हैं. ऐसे में अगर कोई भी पार्टी बहुमत से थोड़ा भी दूर रहती है तो वह फिर से अपने धुर-विरोधियों या पुराने साथियों से हाथ मिलाने से नहीं चूकेंगीं. इनमें से बीजेपी और एनसीपी, बीजेपी-शिवसेना और शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की उम्मीदें प्रबल हैं.

बीजेपी में ही घमासान

बीजेपी में सीएम पद के लिए पहले ही घमासान मच चुका है. एक तरफ पंकजा मुंडे सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी हाईकमान के करीबी नेता फड़नवीस भी सीएम की रेस में शामिल हैं.

किस पर है कितना सट्टा

जब सट्टे की बात कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि किस उम्मीदवार पर कितने का सट्टा लग रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के महाराष्ट्र सीएम बनने पर 70 पैसे का भाव लगाया गया है. इसके साथ ही मोदी के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र फडनवीस पर 2 रुपये 15 पैसे का भाव चल रहा है. अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की बात करें तो उन पर 4 रुपये का भाव लगाया गया है. इसके साथ ही पंकजा मुंडे पर 5 रुपये 50 पैसे का भाव लगाया गया है. बीजेपी नेता एकनाथ खड़से पर 7 रुपये 50 पैसे का रेट लगा है. हालांकि इस रेस में बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर सट्टा नही चल रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk