पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर डिस्टर्ब हुआ ट्रेनों का संचालन

पैसेंजर्स हुए परेशान, जंक्शन पर ट्रेन न आने से कैंसिल हुए कई टिकट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नए फाइनेंशियल इयर के पहले महीने में ही इलाहाबाद मंडल को झटका लगा है. इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन के बीच में रुमा स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया. जिसने रेलवे के संरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के डिरेलमेंट में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन देश के सबसे व्यस्त रेल रूट में एक दिल्ली-हावड़ा पर ट्रेनों का आवागमन अस्त-व्यस्त हो गया. कई बड़े नुकसान हुए. ट्रेन डिरेल होने और चार कोचों के पलटने से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकशान हुआ.

चेंज हुआ दिल्ली-हावड़ा रूट का ट्रैफिक प्लान

पूर्वा एक्सप्रेस के डिरेल होते ही दिल्ली-हावड़ा रूट पर जो ट्रेन जहां थी, वहीं खड़ी हो गई. पांच से छह घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं. अधिकारियों ने आनन-फानन में ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया. रूट डायवर्जन कर ट्रेनों को रवाना किया गया. हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाले रेल रूट पर जो ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से आगे बढ़ चुकी थीं, उन्हें छिवकी मानिकपुर, झांसी, आगरा होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया. जो ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन नहीं पहुंची थी, यहीं से सुल्तानपुर लखनऊ, कानपुर होते हुए नई दिल्ली की तरफ रवाना किया गया. कुछ ट्रेनों को वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर के रास्ते रवाना किया गया. डायवर्जन की वजह से 28 ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन नहीं आई.

बदले रूट से गयी ट्रेनें

12423-डिब्रूगढ़ राजधानी

12379-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस

20801-मगध एक्सप्रेस

12309-पटना राजधानी

12569-जयनगर गरीबरथ

12367-विक्त्रमशिला एक्सप्रेस

12559-शिव गंगा एक्सप्रेस

12393-बिहार संपर्क क्त्रांति एक्सप्रेस

12581-मडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12307-हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

12987- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

12496-प्रताप एक्सप्रेस

12311-कालका मेल

12948-अजीमाबाद एक्सप्रेस

12301- हावड़ा राजधानी

12313- सियालदह राजधानी

22823-भुवनेश्वर राजधानी

12817-झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

12877-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस

12323- हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस

14019-त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस

12235-मधुपुरा हमसफ़र एक्सप्रेस

12487-जोगबनी एक्सप्रेस

12505-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

15483-महानंदा एक्सप्रेस

18101-मुरी एक्सप्रेस

22433-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार एक्स

14005-लिच्छिवी एक्सप्रेस

22431-उधमपुर एक्सप्रेस

शनिवार को पूर्ण निरस्त रहीं ट्रेनें

64591 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू

64592 कानपुर- सूबेदारगंज मेमू

14102 कानपुर-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस

14101 प्रयाग-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

54160 इलाहाबाद-झाँसी पैसेंजर

54159 झाँसी- इलाहाबाद पैसेंजर

12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

14163/13 इलाहाबाद-देहरादून/मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस

12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

12428 आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस

22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

12488 आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस

12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस

15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस

12559 मंडुआडीह नई दिल्ली- शिवगंगा एक्सप्रेस

12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

22437 इलाहाबाद-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

21 को कैंसिल रहेगी

12427 रीवांचल एक्सप्रेस

12398 महाबोधी एक्सप्रेस