क्या था वार्ता में खास

बरोसो के अनुसार पुतिन ने मुलाकात के समय उनसे कहा था कि अगर वह चाहें तो रूसी फौज दो हफ्ते के अंदर यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा लेगी.

इटली के अखबार ने छाप दी खबर

मैनुअल बरोसो के हवाले से इटली के अखबार 'ला रिपब्लिका' ने यह रिपोर्ट छाप दी है. अखबार में छपने के बाद अब खबर सार्वजनिक रूप से प्रकाश में आ गई है.

बरोसो पर भरोसा तोड़ने का आरोप

बरोसो के हवाले से इटली के अखबार में खबर छप जाने पर रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उषाकोव ने उनपर भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजनयिक हलकों में एक-दूसरे से हुई वार्ता को कभी भी सार्वजनिक नहीं किया जाता, जब तक कि उन्हें सार्वजनिक करने को न कहा जाए. वहीं अगर पुतिन ने ऐसा कहा भी है तो बरोसो को उसे लीक नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि एक गंभीर राजनेता से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती.

 

यूक्रेन को नाटो से जोड़ने के प्रयास की निंदा

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन को नाटो से जोड़ने की कोशिश की भरसक निंदा की. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी इलाके में चल रहे संकट का इस तरह समाधान नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वार्ता के लिए यूक्रेन को राजी करने की मांग की है. पिछले शुक्रवार को यूक्रेनी पीएम आर्सेनी यात्सेन्युक ने कहा था कि वह संसद से नाटो से जुड़ने का प्रस्ताव पारित करने की अपील करेंगे.    

रूस ने भी सैन्य तैयारी शुरू करने का किया ऐलान

नाटो की ओर से रैपिड रिस्पांस टीम बनाने की घोषणा से रूस चौंकन्ना हो गया है. इसको देखते हुए अब रूस ने भी नई सैन्य तैयारी शुरू करने का एलान किया है. रूस की इस घोषणा से तनाव और भी बढ़ गया है.  

अमेरिका से कर सकते हैं सैन्य मदद की अपील

अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य संगठन नाटो की बैठक गुरुवार से वेल्स में शुरू हो रही है. इसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से सैन्य मदद की अपील कर सकते हैं.

हमले हुए तेज

यूक्रेन के विद्रोहियों ने सेना पर हमले और भी तेज कर दिए हैं. यूक्रेन की सरकार और पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया है कि रूसी सैनिक विद्रोहियों के साथ मिलकर ये हमले कर रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्री वलेरी गलेते के अनुसार, रूसी सैनिक न केवल विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं, बल्कि दूसरे इलाकों में भी हमले शुरू कर चुके हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, युद्ध हमारे दरवाजे पर खड़ा है, जिसमें हजारों लोग मारे जाएंगे

International News inextlive from World News Desk