टोक्यो (पीटीआई)। मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने यहां दुनिया की पांचवीं नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली 26 वर्षीय भारतीय ने यहां मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा में 56 मिनट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त यामागुची को 21-13 22-20 से हराकर शानदार खेल दिखाया।

सिंधु ने दर्ज की बड़ी जीत
इस जीत के साथ सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंथानोन और चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा। छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जापानी के खिलाफ 11-7 की आमने-सामने की गिनती के साथ मैच में आई, जिसे उसने आखिरी बार इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हराया था।

अकेली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
सिंधु ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की 13वीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट पर सीधे गेम में जीत दर्ज की थी। पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद वह बैडमिंटन में अकेली भारतीय थीं।