- पीडब्ल्यूडी भरवा रहा गड्ढे, बरसात बाद शुरू होगा चयनित सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम

>

VARANASI

शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के सख्त फरमान के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़कों पर राबिस और गिट्टियां भरकर गड्ढे पाटने शुरू कर दिया है। हालांकि बरसात के चलते सड़कों की पूरी तरह से पैचिंग नहीं की जा रही है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरआर गंगवार ने बताया कि बारिश के चलते राज्य सड़क सुरक्षा निधि से होने वाला काम रोका गया है। मौसम अनुकूल होने के बाद काम शुरू हाे जाएगा।

अब तक चार सड़कों पर काम

दरअसल, लोक निर्माण विभाग ने एक मई से शहर की 15 रोड्स की बदहाल दशा सुधारने का काम शुरू किया, लेकिन निर्धारित तिथि 15 जुलाई तक महज चार सड़कों के कुछ हिस्सों का सुदृढ़ीकरण किया जा सका। संस्कृत यूनिवर्सिटी से चौकाघाट जाने रोड समेत कई सड़कों के किनारों को खोदकर छोड़ दिया गया। जिससे इन रोड्स पर आए दिन हादसे होने लगे। इसपर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश दिया। इसके बाद काम शुरू हो गया।