-लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम देर शाम शासन को सौंपेगी जांच रिपोर्ट

-28 अगस्त को चीफ इंजीनियर के ऑफिस में अवधेश ने खुद को मार ली थी गोली

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव खुदकशी मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए सहायक अभियंता (एई) आशुतोष कुमार सिंह व अवर अभियंता (जेई) मनोज कुमार सिंह को शनिवार की दोपहर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। वहीं दूसरी ओर इसी मामले की तहकीकात करने लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम रविवार देर शाम जांच रिपोर्ट शासन को सौंप देगी। घटना के बाद से ही कमेटी के सदस्य विभागीय अधिकारियों से पूछताछ व फाइलों की छानबीन में जुटे हुए थे। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों के भी बयान दर्ज किए। 28 अगस्त को चीफ इंजीनियर के ऑफिस में ठेकेदार अवधेश ने बकाया भुगतान को लेकर खुद को गोली से उड़ा लिया था। इसके बाद बनारस सहित पूरे प्रदेश में हलचल मच गयी।

ठेकेदारों ने निकाली न्याय यात्रा

ठेकेदार अवधेश आत्महत्या प्रकरण में एकजुट हुए ठेकेदारों ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग परिसर से सर्किट हाउस तक न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान ठेकेदारों ने जमकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भड़ास निकाली। इसके बाद सर्किट हाउस में ही मंत्री रवींद्र जायसवाल से मुलाकात कर न्याय की गुहार भी लगाई।