मुनाफा 1.5 फीसद बढ़कर 5,490 करोड़

देश की दिग्गज निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) का कारोबार चालू वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया. इस अवधि में कंपनी का टर्नओवर 14.2 फीसद बढ़कर 1,06,523 करोड़ रुपये रहा. बिक्री को इस आंकड़े के पार पहुंचाने वाली वह देश की पहली कंपनी है. जुलाई-सितंबर की इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 1.5 फीसद बढ़कर 5,490 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 5,409 करोड़ रुपये था.

सुस्त अर्थव्यवस्था का भी असर नहीं

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सुस्त अर्थव्यवस्था के बावजूद कंपनी के नतीजे उत्साहित करने वाले हैं. रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल कारोबार की बिक्री बढऩे होने और रुपये में गिरावट से कंपनी को घटते गैस उत्पादन से निपटने में फायदा पहुंचा. पिछली तिमाही में कंपनी ने 1.77 करोड़ टन कच्चे तेल की रिफाइनिंग की.

दूसरी तिमाही में ही एक लाख करोड़ पार

वित्तीय परिणाम बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे हैं. बाजार विश्लेषकों का अनुमान था कि मुनाफा 5,400 करोड़ रुपये के ऊपर रहेगा. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध कारोबार 87,645 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कुल रिफाइनिंग मार्जिन 7.7 डॉलर प्रति बैरल रहा है. यह 2013-14 की पहली तिमाही में 8.4 डॉलर प्रति बैरल था.

शेयर बजार में मजबूत रुख

रिफाइनिंग कारोबार में कंपनी का ब्याज और टैक्स पूर्व मुनाफा 10 फीसद गिरकर 3,174 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के तेल-गैस खनन कारोबार की आमदनी 1,484 करोड़ रुपये रही है. यह  हर तिमाही बढ़ती जा रही है. कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. इसलिए प्रतिक्रिया अब मंगलवार को बाजार खुलने बाद ही दिखी. शेयर बाजार में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर हल्की बढ़त के साथ 870.25 रुपये पर बंद हुआ.

Business News inextlive from Business News Desk