कानपुर। दोहा से बैंकॉक जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में कराई गई है। जिस समय इमरजेंसी लैंडिंग का ऐलान हुआ तो उस समय तो पैसेंजर थोड़े हैरान हुए लेकिन जब उन्हें पता चला तो वे तालियां बजाने लगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक दोहा से बैंकॉक जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में थाईलैंड की रहने वाली एक प्रेग्नेंट लेडी भी सवार थी। जब फ्लाइट जमीन से हजारों किलोमीटर की उंचाई पर उड़ रही थी तभी उस 23 वर्षीय थाई वूमेन के डिलीवरी से पहले का पेन होने लगा। वह दर्द से बेहाल हो रही थी।


मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से ठीक
जानकारी होते ही फ्लाइट स्टाॅफ ने महिला काे संभाला और उसकी डिलीवरी का इंतजाम हुआ। महिला ने उड़ती फ्लाइट में ही बच्चे काे जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से ठीक हैं। इसके बाद फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का डिसीजन लिया गया। कतर एयरवेज की फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर तड़के करीब सुबह 3.15 इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसके बाद मां और बच्चे को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया।

पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके

हालांकि प्लेन में बच्चे के जन्म का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। साल 2017 में सऊदी अरब से भारत आ रहे जेट एयरवेज के विमान में उड़ान के दौरान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर एक बच्चे का जन्म लिया था। इस दाैरान जेट एयरवेज ने उसके पहले जन्मदिन के उपहार के रूप में आजीवन हवाई यात्रा का मुफ्त पास देने का ऐलान किया था।

National News inextlive from India News Desk