हुआवे की ऑनरशिप में बनी कंपनी ऑनर ने अपने हाईटेक स्मार्टफोन ऑनर 9आई को अभी 10 दिन पहले ही लांच किया था। जिसकी सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इस स्मार्ट फोन की कीमत भले ही 17999 रुपए हो, लेकिन फीचर्स के मामले में यह बाकी सभी पॉपुलर फोन को पीछे छोड़ देगा। इस फोन को खरीदने पर फिलहाल 10 परसेंट का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट उन कस्टमर्स के लिए है जो HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं। इसके अलावा कस्टमर ईएमआई पेमेंट का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

 

Honor 9i स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में प्रजेंट में पॉपुलर सभी पॉपुलर ब्रांड मॉडल से काफी आगे है।

इस फोन में फ्रंट और रियर में दो-दो कैमरे लगे हैं। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जबकि फ्रंट में 13 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। दो कैमरे को लगाकर कंपनी ने यूज़र्स को यह सुविधा दी है कि वह अपने सेल्फी कैमरे से ही डीएसएलआर कैमरे जैसी फोटो क्वालिटी और बैकग्राउंड ब्लर के साथ सेल्फी ले सकते हैं। जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह फोटो मोबाइल कैम से खरीद खींची गई है।

2 कैमरों से मन ना भरा हो तो ले आइए honor 9i स्‍मार्टफोन,जिसमें हैं 4 dslr कैमरे! कीमत सुन खुद को रोक नहीं पाएंगे

इस कैमरे में 5.9 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाली स्क्रीन लगी है। फोन में RAM 4 GB और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है।

बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नगेट पर काम करता है। फोन में 2.36 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जो फोन को धमाकेदार स्पीड देता है। इस फोन की पूरी बॉडी मेटल की है, जिसमें यूजर को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जैसे मिडनाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेवी ब्लू।

 

इस फोन की बैटरी 3340 एमएएच की है। कंपनी का कहना है कि यह फोन दो दिन का स्टैंडबाई बैकअप देगा। इसके अलावा इस फोन में हुवावे का स्पेशल ऑडियो सिस्टम इनबिल्ट है जिसके कारण फोन पर गाना सुनने में आपको DJ जैसा अहसास मिलेगा। तो जनाब देर किस बात की है अगर आप भी अपने 2 कैमरे वाले फोन से संतुष्ट नहीं है तो आप ले सकते हैं चार कैमरे वाला यह हाईटेक फोन।

सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट! जानिए हाईटेक तरीका
https://www.inextlive.com/Tatkal-ticket-booking-in-less-than-one-minute-with-tatkal-for-sure-IRCTC-Chrome-Extension-201710130011

सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट! जानिए हाईटेक तरीका

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk