वाशिंगटन (पीटीआई)। दुनिया भर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उनके जीवन और सेवा को श्रद्धांजलि दी है। ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 96 वर्ष की थीं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।” एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- "2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार भेंट हुईं। मैं उनके उत्साह पूर्ण भाव और सहृदयता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनके विवाह में उपहार में दिया था। मैं उस भावपूर्ण क्षण को हमेशा संजो कर रखूंगा।"

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने महारानी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होने बताया कि 1982 में उन्होंने महारानी से अपनी पहली मुलाकात की और हाल ही में उन्होंने मुलाकात 2021 में एक विदेशी यात्रा के दौरान की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा "महारानी ने अपनी बुद्धि से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया, हमें अपनी दयालुता से प्रभावित किया, और उदारता से अपने ज्ञान को हमारे साथ साझा किया। वह 9/11 के बाद हमारे सबसे काले दिनों के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एकजुटता के साथ खड़ी रही।"

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रानी एक "दयालु" सम्राट और "फ्रांस की मित्र" थीं। मैक्रों ने कहा, "महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 वर्षों से अधिक तक ब्रिटिश राष्ट्र की निरंतरता और एकता को स्थापित किया है। मैं उन्हें फ्रांस की एक मित्र, एक दयालु रानी के रूप में याद करता हूं, जिन्होंने अपने देश और अपनी शताब्दी पर अमिट छाप छोड़ी है।"

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो ने कहा- "महारानी एलिजाबेथ उनकी विश्व भर में पसंदीदा शख्स में से एक थी।" कैनेडियन प्रधानमंत्री ने आगे कहा- "उनकी हमारे जीवन में निरंतर उपस्थिति थी और कनाडाई लोगों के लिए उनकी सेवा हमेशा हमारे देश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगी। मैं उसे बहुत याद करूंगा।"

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से कई बार मुलाकात करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किंग चार्ल्स III के प्रति "गहरी संवेदना" व्यक्त की। रूसी राष्ट्रपति ने लिखा, "यूनाइटेड किंगडम के हाल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटनाएं महामहिम के नाम के साथ अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं।" "कई दशकों तक, एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने विषयों के प्यार और सम्मान के साथ-साथ विश्व मंच पर अधिकार का आनंद लिया।"

International News inextlive from World News Desk