- राम नवमी पर गूंजे श्री राम के जयकारे

- पूरी श्रद्धा से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

- दारागंज स्थित राधा रमण इंटर कॉलेज से निकली शोभायात्रा

ALLAHABAD: रामनवमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने जहां हजारों घरों में जन्म लिया, वहीं मंदिरों में श्री राम के बाल्य स्वरूप का श्रृंगार हुआ। पूरा शहर श्री राम के जयकारे से जहां दिन भर गूंजता रहा, वहीं दारागंज स्थित राधा रमण इंटर कॉलेज से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें साधु, महात्मा, संतों के साथ ही श्री राम के भक्त भी शामिल हुए।

हाथी-घोड़े के साथ निकली शोभायात्रा

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से हर साल आयोजित होने वाले शोभायात्रा व श्रीराम जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल और शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती राधा रमण इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां दोनों दिग्गजों ने श्री राम के बाल स्वरूप की पूजा की। इसके बाद श्री राम के बाल स्वरूप की शोभायात्रा हाथी-घोड़े, बैंड बाजा के साथ शहर में निकली।

भक्तों ने की पुष्पवर्षा

राधा रमण इंटर कॉलेज से शुरू हुई शोभायात्रा मीरा गली, फुलवरिया, निराला रोड होते हुए वापस राधारमण इंटर कॉलेज पहुंची। जुलूस में हजारों लोग शामिल थे, जो श्री राम के जयकारे लगाने के साथ ही ध्वज पताका फहराते हुए चल रहे थे। जिस रास्ते से श्रीराम की शोभायात्रा निकली, उस इलाके के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल व शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने लोगों से श्री राम के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। शोभायात्रा में डा। नरेंद्र सिंह गौर, लल्लन राय, हर्षवर्धन बाजपेयी, कमला सिंह, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अमित पाठक, अनामिका चौधरी, राजू पाठक, धनंजय शुक्ला, सीता शरण, अवनीश उपाध्याय, सुभाष चंद्र वैश्य, प्रकाश चंद्र वैश्य आदि शामिल रहे।