- एमएमएमयूटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस की हुई शुरुआत

GORAKHPUR :

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में वेंस्डे को नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज की गई। 'रीसेंट एडवांस इन सिविल इंजीनियरिंग' टॉपिक पर ऑर्गेनाइज इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश भर के पार्टिसिपेंट्स अपने रिसर्च पेपर प्रेजेंट करेंगे। प्रोग्राम के इनॉगरल सेशन के चीफ गेस्ट वीसी प्रो। ओंकार सिंह रहे। इस दौरान कीनोट स्पीकर के तौर पर एमएनआईटी इलाहाबाद के डॉ। आरके श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने कहा कि गोरखपुर के साथ पूर्वाचल की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए रिसर्च वर्क को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट बिल्डिंग, ग्रीन बिल्डिंग और एंवायर्नमेंट फ्रेंडली टेक्नोलॉजी पर जोर दिया।

बढ़ती आबादी और शहरीकरण पर जोर

नेशनल कॉन्फ्रेंस में बढ़ती आबादी और शहरीकरण का मुद्दा छाया रहा। कीनोट स्पीकर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने बढ़ती आबादी और शहरीकरण जैसी प्रॉब्लम्स में जनपदीय इंजीनियरिंग संबंधी टॉपिक पर अपनी बातें रखीं और प्रॉब्लम्स से निपटने के तरीके बताए। एचओडी डॉ। श्रीराम चौरसिया ने जनपदीय भी अपनी बातें रखीं। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। आरके शुक्ला ने देश के आए डिफरेंट पार्टिसिपेंट्स का धन्यवाद किया। प्रोग्राम का संचालन डॉ। गोविंद पांडेय ने किया। इस दौरान डिफरेंट प्लेसेज से आए पार्टिसिपेंट्स ने अपने रिसर्च पेपर प्रेजेंट किए। इस बार कॉन्फ्रेंस में ब्7 रिसर्च पेपर सम्मिलित किए गए हैं। प्रोग्राम की क्लोजिंग थर्सडे को आईटीआरसी सेमिनार हॉल में होगी।