पंकजा ने की नेतृत्व की दावेदारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु के बाद पंकजा मुंडे ने उनकी जगह लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पंकजा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह महाराष्ट्र की सीएम बनने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही पंकजा मुंडे ने कहा कि उनके पिता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय नेता और र्निविरोध नेता थे. पंकजा ने कहा कि आज जो लीडर्स सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं, गोपीनाथ मुंडे के समय में अपने जिलों तक सीमित थे. इसके साथ ही पंकजा कहती हैं कि उन्होनें स्वयं जमीन पर रहकर काम किया है और मैं सिर्फ पहली बार विधायक नही बनी हुं बल्कि मैंनें बीजेपी यूथ प्रेसीडेंट के रूप में काम करते हुए महाराष्ट्र में बड़ी-बड़ी रैलियां की हैं. गौरतलब है कि पंकजा ने सीएम पद के दावेदार नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि मुंडे के जाने के बाद कुछ नेता महाराष्ट्र के नेता हो गया हैं. पहले देवेंद्र फड़नीस सिर्फ नागपुर जिले, विनोद तावड़े मुंबई, मुनगंटीवार चंद्रपुर तक सीमित थे और अगर मुंडे नंबर एक पर थे तो यह सभी नेता नंबर 8 और 9 पर जाकर ठहरते थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी रैलियों में सबसे ज्यादा भीड़ आती थी जिसकी तारीफ स्वयं बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह ने की.

देवेंद्र फड़नीस ने भी किया दावा

नागपुर से आने वाले देवेंद्र फड़नीस ने महाराष्ट्र का सीएम बनने के लिए अपनी क्लीन इमेज का सहारा लिया है. फड़नीस ने कहा है कि वह अपनी क्लीन इमेज के चलते महाराष्ट्र का सीएम बनने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि फड़नीस की आरएसएस के साथ काफी नजदीकी है और पीएम नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली में फड़नीस की तारीफ भी कर चुके हैं.

गडकरी भी हैं लाइन में

महाराष्ट्र के सीएम बनने की रेस में नितिन गडकरी भी शामिल हैं. वर्तमान में गडकरी केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही वह शिवसेना-बीजेपी सरकार में लोकनिर्माण मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

खड़से और तावड़े भी हैं लाइन में

लोकप्रिय उम्मीदवारों के अलावा कुछ अन्य नेता भी हैं तो बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. गौरतलब है कि लेवा-पाटिल कम्यूनिटी को बिलॉंग करने खड़से भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं क्योंकि वह इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा तावड़े भी मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk