जब सामने आईं राधे मां
बता दें कि शुक्रवार रात को औरंगाबाद के एक होटल में हाथों में त्रिशूल और गुलाब का फूल लिए राधे मां जैसे ही मीडिया के सामने आईं, उनके भक्त जोर-जोर से उनके नाम के जयकारे लगाने लगे। बड़ी संख्या में उनके भक्तों की भीड़ वहां मौजूद थी। भीड़ के बीच, कैमरे के सामने आते ही राधे मां रोने लगीं। उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे।

भक्तों ने की मीडिया को दूर रखने की कोशिश
मीडिया के उनके करीब जाने की कोशिश करते समय उनके भक्तों ने राधे मां से उनको दूर रखने की बहुत कोशिश की। इसके बावजूद जब वह कार में बैठने लगीं तो मीडिया ने उन्हें पकड़ ही लिया। अब मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में राधे मां की आंखों में आंसू नजर आने लगे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए सिर्फ इतना कहा कि उनका इंसाफ अब सिर्फ ऊपर वाला करेगा।

पुलिस को तलाश है उनकी
गौरतलब है कि इससे पहले इस बात की आशंका जताई गई थी कि राधे मां मुंबई से ही गायब हो गई हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि अब वो विदेश भी भाग सकती हैं। इसके बाद अब उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस एफआईआर के आधार पर है और पुलिस को अब उनकी सख्ती के साथ तलाश है। उम्मींद की जा रही है कि उनकी तलाश जल्द पूरी होगी।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk