मुंबई (मिडडे)। कोरोना महामारी के बीच जहां सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रुकी है। वहीं सुपरस्टार सलमान खान अपनी मचअवेटेड मूवी राधे को रिलीज कर रहे हैं। राधे फिल्म इसी महीने 13 मई को रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान ने फैसला लिया कि, वह फिल्म से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा दान करेंगे। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" से होने वाली कमाई के माध्यम से देश भर में सीओवीआईडी ​​-19 राहत कार्य की ओर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

सलमान करेंगे फिल्म की कमाई को दान
सलमान खान द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी और साथ ही कई प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम होगी, जिनमें ओटीटी और डीटीएच सेवाएं शामिल हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म पे-पर-व्यू प्रसारण प्लेटफाॅर्म जी प्लेक्स पर भी रिलीज होगी। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स ने राहत सहायता प्रदान करने के लिए GetIndia के साथ भागीदारी की है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्संट्रेटर्स और वेंटिलेटर से लेकर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का दान भी शामिल है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अनूठी पहल
दोनों कंपनियों ने डेली वेज वर्कर्स के परिवारों को भी सहायता प्रदान करने की बात कही है जो महामारी से प्रभावित हुए हैं। सलमान खान फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस नेक पहल का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं। हम कोविड -19 के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान देना चाहते हैं। पिछले साल से, हम कोविड -19 से लड़ने की दिशा में अपने प्रयासों में लगातार जुटे हैं, क्योंकि इस अभूतपूर्व संकट ने देश को काफी नुकसान किया है। ZeePlex हमें इन बेहद कठिन समय में और अधिक योगदान देने के लिए सशक्त करेगा।"

राधे फिल्म है काफी चर्चा में
सलमान की फिल्म "राधे" इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने काफी फेमस हो रहे हैं। सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी हैं। यह सलमान खान फिल्म्स द्वारा ZEE स्टूडियो के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk