मलेशिया को जाकिर से कोई दिक्कत नहीं
पुत्रजया (एएफपी)।
विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने भारत भेजने से साफ़ इंकार कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जब तक जाकिर मलेशिया में कोई दिक्कत खड़ी नहीं करता, तब तक उसे भारत नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि उसको हमारे देश की नागरिकता मिली है। भारतीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत सरकार ने जनवरी में मलेशिया से प्रत्यर्पण संधि के तहत जाकिर को भारत भेजने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही सरकार ने मलेशिया को जाकिर पर लगे आरोपों के बारे में भी बताया था, जिसमें आतंकी गतिविधि, मनी लांड्रिंग और विवादित बयान के जरिये लोगों को उकसाने का मामला शामिल था।

टीवी प्रसारण के दौरान अल-कायदा का लिया था पक्ष

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि जाकिर को मलेशिया से भारत भेजा जा सकता है लेकिन जाकिर ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस खबर को बेबुनियाद और झूठा बताया था। उसने कहा था कि वो भारत फिलहाल नहीं आने वाला है। उसने कहा था कि जब तक उसे कथित रूप से अनुचित अभियोजन का डर लगा रहेगा, वह भारत नहीं लौटेगा। बता दें कि जुलाई 2008 में एक टीवी प्रसारण के दौरान नाइक ने सुझाव दिया था कि 11 सितंबर, 2001 को न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला के लिए अल-कायदा जिम्मेदार नहीं था, जिसमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे।

जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस नहीं, जानें इंटरपोल द्वारा रंगों पर जारी हुए इन 8 नोटिस का मतलब

जाकिर नाईक की वो 5 बातें जिनसे खड़ा हुआ तूफान

International News inextlive from World News Desk