कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर भरोसेमंद और दीवार के नाम से फेमस पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी, 1973 को इंदौर में हुआ था। पूर्व कप्तान को उनके जन्मदिन पर सचिन और सहवाग ने अनोखे तरीके से शुभकामनाएं दी हैं। आइये जानें दोनों ने उनके बारे में क्या कहा है...

सहवाग ने किया विश

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सेहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। द्रविड़ के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा, 'मेरी समझ से, मुझे लगता था कि पिसाई केवल किचन में मिक्सर ग्राइंडर में हो सकती है लेकिन द्रविड़ ने सिखाया कि क्रिकेट पिच पर भी पीस सकते हैं। हमारे पास यह सब तब था जब हमारे पास दीवार थी। जन्मदिन मुबारक हो राहुल द्रविड़।'


सचिन ने दी बधाई
वहीं, द्रविड़ ने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थ डे जेमी, आप जैसे बल्लेबाजी करते थे गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किलें खड़ी हो जाती थी। आपको बहुत बधाई दोस्त।'


टेस्ट और वनडे में द्रविड़ ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई जबरदस्त पारियां खेलने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत ने द्रविड़ की कोचिंग में ही अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk