विश्वसनीयता के कई मतलब निकाले

द्रविड़ के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह निराशाजनक है कि मेरे बयान को मीडिया के कुछ हलकों ने तोड़ मरोडक़र पेश किया.’ ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पाठकों से पूरे इंटरव्यू के लिए बुधवार तक इंतजार करने का आग्रह किया. वेबसाइट ने कहा, ‘विश्वसनीयता पर राहुल द्रविड़ के बयान के कई मतलब निकाले गए. पूरे इंटरव्यू का इंतजार कीजिए.’ द्रविड़ ने हालिया आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि खेल की विश्वसनीयता बहाल करना सबसे जरूरी है और ऐसा नहीं करने पर क्रिकेटर अपने प्रशंसकों का विश्वास खो देंगे.

प्रशंसकों की वजह से इस मुकाम तक

उन्होंने कहा था कि क्रिकेट के चाहने वाले काफी लोग हैं और इन्हीं प्रशंसकों की वजह से हम क्रिकेटर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. द्रविड़ के मीडिया में आए बयान के अनुसार उन्होंने कहा था कि बीसीसीआइ प्रशासन केवल इस खेल को चलाने वाले क्रिकेटर और उनके प्रशंसकों की वजह से ही है. इसलिए खेल, क्रिकेट बोर्ड और चाहे सरकार जो भी इससे जुड़ा है को खेल की साख बचाने के लिए काम करना चाहिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk