नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए हमले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में चुनावी लाभ के लिए कथित तौर पर एक अमानवीय कृत्य किया गया था। कांग्रेस नेता ट्वीट करते हुए पूछा कि किसका अपराध ज्यादा खतरनाक है। जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके? कांग्रेस नेता ने वैशाली जिले की एक लड़की के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, जो प्रशासन की लापरवाही के कारण कथित तौर पर मर गई।


विरोध करने पर पीड़िता को जिंदा जला दिया था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ऐसी घटना का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें 20 वर्षीय एक लड़की, जिसका पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा था।रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले दो लोगों ने विरोध करने पर पीड़िता को आग लगा दी थी। घटना में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लड़की के परिवार के सदस्यों ने पटना के कारगिल चौक पर धरना दिया। इस घटना को लेकर राजधानी के कई छात्र संगठन सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया था।

National News inextlive from India News Desk