जम्मू (पीटीआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर आज गुरुवार को जम्मू पहुंचे, इस दौरान वह रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी की प्रसिद्ध गुफा मंदिर की पैदल यात्रा करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जम्मू हवाईअड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस संबंध में पार्टी के एक नेता ने कहा कि वह वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत कर नारे लगाए।


राहुल गांधी शुक्रवार को पार्टी प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बात
गुलाम अहमद मीर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कटरा पहुंच गए हैं और गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के साथ पैदल यात्रा करेंगे और देवी की विधिवत पूजा करेंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी रात में वैष्णो देवी में होने वाली विशेष आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को जम्मू के त्रिकुटा नगर में जेके रिसॉर्ट्स में पार्टी प्रतिनिधियों के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 12.3 बजे तक बातचीत करेंगे।


एक महीने में कांग्रेस नेता का जम्मू-कश्मीर का यह दूसरा दौरा
कांग्रेस नेता मीर ने यह भी कहा कि दोपहर के भोजन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत के बाद, वह दोपहर 3.30 बजे उड़ान से दिल्ली लौट आएंगे। राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दाैरे को लेकर यहां पर विशेष तैयारियां की गई थीं। बता दें कि एक महीने के भीतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का यह दूसरा दौरा है। वह 9 और 10 अगस्त को श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया था।

National News inextlive from India News Desk