भूख हड़ताल कर सकते हैं
कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी आज दलित स्टूडेंट रोहित वेमुला की कथित सुसाइड मामले में भूख हड़ताल कर सकते हैं। वे आज हैदराबाद में हैं जहां हैदराबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों ने पांच मांगें रखी हैं जिनमें मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करने और विवि के कुलपति अप्पा राव को हटाने की मांग भी शामिल है। राहुल शुक्रवार देर रात हैदराबाद पहुंचे थे। आज रोहित का 27 वां बर्थडे भी है। इस मामले में  एबीवीपी राहुल का विरोध कर रही है।

छात्रों से एकजुटता दिखाने पहुंचे
रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ही राहुल शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे। वेमुला हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने छात्रों की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में हिस्सा लिया। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बताया था कि राहुल छात्रों के मशाल जुलूस में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि शनिवार को छह बजे शाम तक कांग्रेस उपाध्यक्ष हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे छात्रों के साथ बैठेंगे। इसी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वे भूख हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। राहुल के साथ रोहित की मां भी भूख हड़ताल में शामिल हो सकती हैं। 

Rahul Gandhi with student in HYD

दूसरी बार आये हैदराबाद
वेमुला के फंदे से लटक कर जान देने के हादसे के बाद राहुल दूसरी बार हैदराबाद पहुंचे हैं। इससे पहले वह 19 जनवरी को पहुंचे थे। दलित शोध छात्र द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद कांग्रेस मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करने और विवि के कुलपति अप्पा राव को हटाने की मांग कर रही है। इन्हीं मांगों के साथ छात्रों ने भी पांच मांगे रखी हैं। इस बीच विश्वविद्यालय के कुलपति अवकाश पर चले गए हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk