नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निशाना शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार 30 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर साधा। भाजपा सांसद डाॅक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस इरादे से किसानों का समर्थन कर रहे हैं। राहुल गांधी वायनाड के सांसद हैं। क्या केरल में एपीएमसी अधिनियम है? यदि नहीं, तो, आप वहां किसानों के साथ क्यों नहीं खड़े हैं? यह कैसे संभव है कि केरल के लिए अच्छा है, और दिल्ली के लिए नहीं?


राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर भी निशाना साधा
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर निशाना साधा कि राहुल गांधी कहते हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। राहुल गांधी जी यह कब्जा आपके खानदान की देन है। नेहरू जी चीन की वकालत करते थे कि संयुक्त राष्ट्र में चीन को रखा जाए और हमने चीन के न चाहते हुए भी संयुक्त राष्ट्र संघ में मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस सांसदों के विरोध मार्च का नेतृत्व किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों के विरोध प्रदर्शन में उनसे हस्तक्षेप की मांग की।

National News inextlive from India News Desk