बनारस देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है जहां से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मैदान में हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बनारस से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में रैली की थी.

'अघोषित नियम' की अनदेखी

आम चुनाव के नौवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी बनारस में रोड शो किया.

इस चरण में सोमवार को तीन राज्यों की कुल 41 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

आम तौर पर बड़े नेता एक दूसरे के चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने से कतराते हैं, लेकिन इस बार इस 'अघोषित नियम' का ख़्याल किए बिना जहां नरेंद्र मोदी ने अमेठी में रैली की, वहीं अब राहुल गांधी बनारस में प्रचार के लिए पहुंचे हैं.

राहुल के रोड़ शो में कांग्रेस समर्थकों की अच्छी ख़ासी भीड़ दिख रही है. वो कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के साथ एक खुले ट्रक में लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल गांधी किसी पार्टी या नेता से मुकाबला करने नहीं आए हैं, बल्कि उनका मकसद अपनी पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करना है.

International News inextlive from World News Desk