नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोविड-19 मामलों में लगातार वद्धि के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आगाह किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से मास्क पहनने और सभी सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्विटर पर कोरोना के बढ़ते मामलों का एक ग्राफ शेयर किया और ट्वीट किया कि पहले ही आगाह किया था कि कोविड-19 का आगे भी अभी एक बड़ा खतरा बना रहने वाला है। ऐेस में सभी लोग कृपया अपनी सुरक्षा बढ़ाएं, मास्क पहनें और सभी तरह की सावधानियों का पालन करें।


अब तक 1,13,85,339 लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 26 291 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। यह इस साल का एक दिन का सबसे हाईएस्ट रिकाॅर्ड है। वहीं बीते साल 20 दिसंबर के बाद यह आंकड़े दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एक दिन में 17,455 लाेग ठीक हुए और 118 लोगों की मौत हुई। अब तक 1,13,85,339 संक्रमण के मामले पहुंच गए, जिनमें 1,10,07,352 मरीज ठीक हुए और 1,58,725 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र, केरल सहित कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

National News inextlive from India News Desk