नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार द्वारा एक और बड़ी और ठोस उपलब्धि। पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों ने भारत से बेहतर कोविड-19 को नियंत्रित किया है। इतना ही नहीं वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इस दाैरान एक ग्राफ भी पेश किया है। इस ग्राफ में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, चीन, भूटान और श्रीलंका का डाटा मेंशन हैं।


इसके पहले भी राहुल गांधी साध चुके निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके पहले भी कई बार कोविड​​-19 और अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 321,877 और अफगानिस्तान में 40,026 मामले हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत की तुलना में ये काफी कम आबादी वाले देश हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को भारत की कोविड-19 गिनती 73,70,469 तक पहुंच गई।

National News inextlive from India News Desk