नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर नए सिरे से हमला किया और आरोप लगाया कि कोविड-19 संकट के दौर में किए गए उनके वादे विफल रहे। केरल के वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में उसने एक से एक खयाली पुलाव पकाए। इसमें 21 दिन में कोरोना को हराएंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था आपदा में &अवसर' #PMCares'।


कांग्रेस इस पीएम केयर्स फंड की स्थापना के खिलाफ रही
भारत में कोविड-19 महामारी के दाैरान प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत देने के लिए PM CARES फंड मार्च 2020 में बनाया गया था। इस फंड का उद्देश्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना है। गुणवत्ता उपचार प्रदान करना है और कोरोना वायरस से निपटने के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है। कांग्रेस पीएम केयर्स फंड की स्थापना के खिलाफ रही है और इससे पहले फंड के लिए दानदाताओं के नाम का खुलासा नहीं करने के लिए भी केंद्र सरकार को घेर चुकी है।
लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों की माैतों पर केंद्र को घेरा
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को शायराना अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार पर लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों की माैत और नाैकरी जाने को लेकर हमला किया था। उन्होंने मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं। तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई। राहुल गांधी इसके पहले भी केंद्र सरकार को कई बार घेर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk