राजीव गांधी ने फिक्स की शादी

युवती का दावा है कि राहुल और उसकी शादी बचपन में राजीव गांधी ने तय कर दी थी. अपनी दीवानगी का इजहार करने को राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली में दस जनपथ और 11 तुगलक रोड के कई वर्ष तक चक्कर काटती रही, मगर सुरक्षाकर्मियों ने मिलने नहीं दिया. अब वह पुलिस के दर पर इंसाफ मागने आई है.

दसवीं पास है राहुल की दीवानी

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली कल्पना (बदला नाम) दसवीं पास है. उसके पिता सैन्यकर्मी हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसके मौसा रेल मंत्रालय में सचिव थे. राजीव गांधी से उनसे घरेलू संबंध थे. दोनों ने मिलकर बचपन में ही उसकी शादी राहुल गांधी से तय कर दी थी. युवती ने मोबाइल में मौसा और राजीव गांधी का फोटो भी पुलिस को दिखाया. युवती के मुताबिक चार वर्ष पहले उसे शादी तय होने की जानकारी हुई. उसके बाद से वह राहुल गांधी से मुलाकात करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों की मदद ली. सफलता न मिलने पर वह दिल्ली गई. दस जनपथ और राहुल के आवास 11 तुगलक रोड पर जाकर मुलाकात का प्रयास किया. कई दिनों तक सुबह से शाम तक आवास के बाहर बैठी रही, मगर सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया. युवती का कहना था कोई और रास्ता नहीं दिखा, तो उसने महिला थाने की मदद लेने का फैसला किया.

राहुल ने बनवाया मजाक

युवती का कहना था कि परिवार और बस्ती के लोग उसका मजाक बनाते हैं. राहुल के प्रति उसकी दीवानगी और शादी करने की जिद के चलते उसे पागल समझते हैं. राहुल से शादी के लिए कई बार अन्य जगहों से आया अपना रिश्ता ठुकरा दिया, जिससे घर वाले भी नाराज रहते हैं. उस पर शादी करने का दबाव डालते हैं.

राहुल ने भेजा ग्रीटिंग कार्ड

कल्पना के मुताबिक वह राहुल गांधी को नए वर्ष के अलावा हर त्योहार पर ग्रीटिंग भेजती है. 2012 में राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाला नए साल का ग्रीटिंग उसे मिलने के बाद राहुल से मुलाकात की उम्मीद और बढ़ गई. वह ग्रीटिंग लेकर ही दिल्ली में दस जनपथ और 11 तुगलक रोड के चक्कर काट रही थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk