नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने 12 तुगलक लेन बंगले को खाली करने की प्रक्रिया शुरू की। ट्रकों से उनका सामान उनकी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर ले जाया जा रहा है। फिलहाल अभी राहुल गांधी का यही नया पता है। राहुल गांधी की एक आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा के बाद संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया गया था। हालांकि इस मामले अदालत ने 3 अप्रैल को कांग्रेस नेता को जमानत दे दी थी। वहीं इस दाैरान उन्हें 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था। राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला मिला हुआ था।

मां के साथ स्थायी रूप से शिफ्ट होंगे या नहीं
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास में स्थायी रूप से शिफ्ट होंगे या नहीं। सूत्रों के मुताबिक दूसरे घर की भी तलाश जारी है जिसे सुरक्षा एजेंसियों से हरी झंडी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा क्योंकि राहुल गांधी के पास Z + सुरक्षा है। लोकसभा सचिवालय ने 27 मार्च को राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' टिप्पणी के लिए सूरत की अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से सांसद के रूप में उनकी अयोग्यता के बाद सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता 2019 के आम चुनावों में वायनाड से सदन के लिए चुने गए थे।

National News inextlive from India News Desk