नई दिल्ली (एएनआई)। देश में अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतें भी तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएनजी और सीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी को घेरा है। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंमी नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट में कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ रही है और 'अच्छे दिन' देश पर बोझ हैं। वायनाड के सांसद ने आगे दावा किया कि प्रधानमंत्री केवल अपने दोस्तों के प्रति जवाबदेह होते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।


सीएनजी-पीएनजी की बढ़ती कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमतें 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसे 8 जुलाई से 49.08 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 49.98 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। वहीं पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। पीएनजी की घरेलू कीमत अब 29.66 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 29.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी। वहीं राहुल गांधी इसके पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk