नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि वे सभी जो हाल ही में उनके संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। राहुल गांधी के कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने के बाद से उनके लिए सोशल मीडिया पर दुआएं की जा रही हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सीएम केजरीवाल की पत्नी काेरोना की चपेट में
वहीं इसके पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सुनीता केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से बुरा हाल है। पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 240 से अधिक मौतें दर्ज की गईं 23,686 नए कोरोना वायरस संक्रमणों के केस दर्ज किए गए हैं।

मरने वालों की संख्या 1,80,530 तक पहुंच गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 2,59,170 नए कोविड -19 संक्रमण और 1,761 मौतें हुई हैं। इससे देश में कुल सकारात्मक मामले 1,53,21,089 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 1,80,530 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के 20,31,977 सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक 1,31,08,582 मरीज कोरोना वायरस से उबर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk