नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केरल में बढ़ते कोविड ​​​​-19 मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखें। केरल ने गुरुवार को 22,064 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के हालातों जायजा लेने के लिए केंद्र की छह सदस्यीय टीम केरल का दौरा करेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की।
केरल में 1,50,040 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य और परिवार और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 1,50,040 सक्रिय मामले हैं, जबकि 31,60,804 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। मरने वालों की संख्या 16,457 हो गई है। वहीं आज भी कोविड मामलों और माैतों में इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 44,230 मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं। एक दिन की वृद्धि के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,15,72,344 पहुंच गया है। वहीं इस वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में 555 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 4,23,217 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk