दुबई (पीटीआई)। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। राहुल ने 69 गेंद खेलकर 132 रन बनाए और नाबाद रहे। किंग्स इलेवन पंजाब ने 206 रन बनाकर आरसीबी के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जवाब में विराट कोहली की सेना 109 रनों पर ही ढेर हो गई जबकि उनके पास तीन ओवर बचे थे।

राहुल ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

किंग्स इलेवन पंजाब के धुरंधर राहुत का कैच कोहली ने छोड़ दिया था। राहुल ने 69 गेंद खेलकर 7 छक्कों और 14 चौकों के दम पर 132 रन बनाए और नाट आउट रहे। इस धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ ही राहुल ने ऋषभ पंत का 2018 में बनाए 128 रनों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया और वे आईपीएल के इतिहास में व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय और कप्तान बन गए हैं।

शिवम दुबे ने झटक लिए किंग्स इलेवन पंजाब के 2 विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए राहुल ने 69 गेंद खेलकर 132 रन, एमए अग्रवाल ने 20 गेंद में 26 रन, एन पूरन ने 18 गेंद में 17 रन और केके नायर ने 8 गेंद में 15 रन बनाए तथा नाट आउट रहे। आरसीबी के शिवम दुबे ने 33 रन देकर किंग्स इलेवन पंजाब के 2 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 1 विकेट चटका दिए।

अश्विन और बिश्नोई ने मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब के चटका दिए 6 विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब के 206 रनों के जवाब में आरसीबी 17 ओवर में 109 रन बना कर ढेर हो गई। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने 27 गेंद खेलकर 30 रन बनाए। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स रहे जिन्होंने 18 गेंद खेलकर 28 रन बनाए। एजे फिंच ने 21 गेंद खेलकर 20 रनों का योगदान दिया। आरसीबी के रवि बिश्नोई और मुरगन अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के 3-3 विकेट चटका दिए। बिश्नोई ने 32 रन दिए जबकि अश्विन ने सिर्फ 21 रन।