- काकादेव स्थित बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में जीएसटी का छापा, 25 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी

-जीएसटी रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद भी ले रहे थे एडमिशन, सारी फीस कैश में लेने का आरोप

KANPUR: काकादेव कोचिंग मंडी में जीएसटी चोरी के बड़े खेल का ट्यूजडे को खुलासा हुआ। रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद भी चल रहे नामी कोचिंग इंस्टी्टयूट में छापा मार कर जीएसटी डिपार्टमेंट की टीम ने लाखों की टैक्सचोरी को पकड़ा। जीएसटी डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर एसके सिंह और डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर झा की अगुवाई में ट्यूजडे को काकादेव स्थित ओमेगा इंस्टीट्यूट के दो सेंटर पर छापा मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक इंस्टीट्यूट का रजिस्ट्रेशन अप्रैल में ही खत्म हो गया था। जांच में पता चला कि रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बाद भी संस्थान में एडमिशन हो रहे थे। लिखापढ़ी से बचने के लिए सारा ट्रांजक्शन कैश में हो रहा था। कोचिंग के टर्नओवर को लेकर भी दस्तावेज नहीं मिले। माना गया कि संस्थान का दो करोड़ का टर्नओवर था जिसके हिसाब से कोचिंग में 25 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। ज्वाइंट कमिश्नर एसके सिंह ने बताया कि कोचिंग को सील नहीं किया है। संस्थान की ओर से टैक्स को चुकाने की बात कही गई है।