नई दिल्ली (आईएएनएस)। माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कहा है कि कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के परिसरों पर 22 दिसंबर को शुरू हुई छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई है। बुधवार को समाप्त हुई तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, भारी नकदी, सोना और अन्य कीमती सामग्री बरामद की गई। बुधवार सुबह पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को घर में ताला लगाकर डीजीजीआई की टीम के साथ पूछताछ के लिए जाते देखा गया।

19 करोड़ रुपये नकद और बरामद किए
डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक जाकिर हुसैन ने कहा कि उन्होंने सोने और अन्य चीजों के अलावा 19 करोड़ रुपये नकद और बरामद किए हैं। टीम पिछले आठ दिनों से कन्नाैज के छिपाती मोहल्ला स्थित जैन के आवास पर थी। यह पीयूष जैन का घर है। यह कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा। उसके बेटे प्रत्यूष ने घर में ताला लगा दिया और चाबी उसके पास है। फिलहाल हम उसे ले जा रहे हैं और घर से बरामद वस्तुओं का पंचनामा बनाकर उसे छोड़ देंगे।

20 नोट गिनने वाली मशीनों से हुई गिनती
गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और 20 नोट गिनने वाली मशीनों की मदद से पिछले पांच दिनों से नोटों की गिनती चल रही थी। नोटों को बड़े कर्टन्स में डालकर टीम ने सील कर दिया। पैसे को एसबीआई शाखा में ले जाने के लिए वित्तीय खुफिया टीमों के अलावा मजदूरों और एक ट्रक की मदद लेनी पड़ी। उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया था।

अफसर बोले छापेमारी समाप्त हो गई है हमें राहत मिली
अंतत: छापेमारी समाप्त हो गई है और हमें राहत मिली है। अब, हम मामले से संबंधित दस्तावेज तैयार करने में व्यस्त होंगे, जिनमें से कुछ को संबंधित अदालतों के समक्ष विभिन्न एजेंसियों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। एक रिपोर्ट सरकार को भी दिए जाने की संभावना है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पियूष जैन के घर करोड़ों की नकदी बरामद हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk