-नए असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर ने लिया चार्ज

-डॉ राकेश कुमार का ट्रांसफर हुआ रांची

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल जमशेदपुर के नए असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर के रूप में अरविन्द कुजूर ने चार्ज ले लिया। यहां तैनात डॉ राकेश कुमार का ट्रांसफर रांची कर दिया गया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने डीसी से मुलाकात की और दूसरे दिन ऑफिस में हो रहे कार्यो की जानकारी ली। जमशेदपुर में उनकी दूसरी पोस्टिंग है। उनकी फ‌र्स्ट पोस्टिंग वर्ष 1997 में इंस्पेक्टर के रूप में यहां हुई थी। उस वक्त वे एक साल तक यहां थे।

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ होगी छापेमारी

अरविन्द कुजूर ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि यहां शराब दुकानों की बंदोबस्ती बेहतर ढंग से हो। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगायी जाएगी और इसके लिए छापामारी अभियान भी चलाया जाएगा।

ज्यादा कीमत पर शराब बेचने की होगी जांच

सिटी में ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री होने के संबंध में उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण भी काम अफेक्टेड होता है। उन्होंने कहा कि यहां फिलहाल एक इंस्पेक्टर व चार एसआई के अलावा 30 कांस्टेबल हैं।