एग्जीक्यूटिव लाऊंज 

रेलवे मिनिस्टर पवन बंसल ने बिहारवासियों को 6 एक्सप्रेस और 4 लोकल ट्रेन के साथ एक एग्जीक्यूटिव लाऊंज का झुनझुना पकड़ा दिया। एक्सप्रेस ट्रेनें वीकली चलेंगी। हावड़ा, तिनसुकिया, बेंगलुरू, असम के लिए ये ट्रेनें दी गई हैं। वहीं लोकल की बात करें तो सासाराम इंटरसिटी, छपरा-थावे, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और सीतामढ़ी-बनमखी के लिए लोकल ट्रेनें मिली हैं। वहीं पटना में जंक्शन पर लाऊंज के अलावा तिनसुकिया, बेंगलुरू, पटना-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें दी गई हैं।

नाराज पटनाइट्स ने रोकी ट्रेन

रेल बजट में स्टेट की उपेक्षा किए जाने से नाराज लोगों ने संघमित्रा एक्सप्रेस को पटना जंक्शन पर ही रोक दिया। रेलवे ऑफिसर्स के समझाने के बाद लोग शांत हुए। उसके बाद बेंगलुरु जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रवाना हो सकी।

For capital Patna

New Trains

राजेंद्रनगर टर्मिनल - न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस वाया कटिहार गुवाहाटी, वीकली

पाटलिपुत्रा-बेंगलुरू एक्सप्रेस वाया छिक्की, वीकली

पटना-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रेन।

पटना जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाऊंज

For Bihar

कोलकाता-सीतामढ़ी वाया झाझा-दरभंगा, वीकली

कटिहार-हावड़ा वाया माल्दह टाउन, वीकली

कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस वाया कटिहार, वीकली

छपरा-थावे लोकल ट्रेन

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी लोकल ट्रेन

सीतामढ़ी-बनमखी लोकल ट्रेन