- 26 मई से 9 जून तक मनाया गया रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा

GORAKHPUR : रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा, जिसकी शुरुआत 26 मई से हुई थी। इसकी क्लोजिंग सेरेमनी ट्यूज्डे को ऑर्गेनाइज की गई। इसमें जहां फेमस फोक सिंगर और रेलवे एंप्लाई राकेश श्रीवास्तव ने पैसेंजर्स को एजुकेट करने के लिए कल्चरल परफॉर्मेस दी। वहीं मानव सेवा संस्थान ने बाल और फमेल सिक्योरिटी पर बेस्ड अवेयरनेस प्रोग्राम पेश किया। इस मौके पर रेल पैसेंजर्स के लिए नुक्कड़ नाटक भी ऑर्गेनाइज किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सीनियर रेलवे ऑफिसर्स और ब्रांड एंबेसडर ने अपनी फीलिंग्स शेयर कीं।

जीएम ने किया प्लांटेशन

सभी रेल हेडक्वार्टर पर मनाए जा रहे उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान डिफरेंट प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए गए। इस दौरान जीएम राजीव मिश्र और सीनियर रेल ऑफिसर्स और यूनियन के मेंबर्स ने रेलवे स्टेशन कैंपस में प्लांटेशन किया। इस दौरान जीएम ने सभी मौजूद ऑफिसर्स के साथ पैसेंजर्स से जुड़ी सुविधाओं पर डिस्कशन किया। वहीं पैसेंजर्स से मिलकर उनके फीडबैक लिए और उसपर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।