VARANASI

वाराणसी-छपरा रूट पर रविवार को कई ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू हो गया। ट्रैक के दुरुस्त होने के 24 घंटे बाद विभाग ने सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया। इस रूट पर जरूरी कार्य के लिए एक-दो दिन तक मेगा ब्लाक रहेगा। इसे देखते हुए विभाग ने दो जोड़ी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट व वाराणसी सीटी पैंसेजर को रद्द कर दिया। पिछले कई दिनों से परिचालन व्यवस्था गड़बड़ाने के कारण यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अधिकतर लोग बक्सर स्टेशन से यात्रा करने को मजबूर हैं। त्योहार के पूर्व इस रूट पर परिचालन शुरू होने पर लोगों में खुशी है। रविवार को इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए नए ट्रैक पर बिजली का तार बिछाने सम्बंधित कार्य के लिए छपरा- वाराणसी रूट पर तीन घंटे के लिए मेंगा ब्लाक किया गया। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ब्लाक रहा। इस बीच कर्मचारी व मजदूर बिजली लाइन का तार बिछाने के लिए युद्धस्तर पर लग गए। वहीं पुराने लाइन की मरम्मत के लिए कर्मचारियों की टीम कैम्प लगाकर कर कार्य कर रही है।