पैसेंजर्स को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने उठाया कदम

VARANASI

एनईआर ने अगले वर्ष फॉग के दौरान कैंसिल रहने वाली ट्रेंस की घोषणा अभी से कर दी है। ताकि पैसेंजर्स उन डेट का रिजर्वेशन न कराएं। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस अगले साल आठ जनवरी से ख्9 फरवरी तक कैंसिल की गई है। गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस आठ जनवरी से ख्9 फरवरी तक गोरखपुर से इलाहाबाद तक चलाई जाएगी। वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस भी कैंसिल की गई है। हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस आठ जनवरी से ख्म् फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को कैंसिल की गई है। यही ट्रेन वापसी में नौ जनवरी से ख्7 फरवरी तक हर बुधवार व शनिवार को कैंसिल रहेगी। मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपर फास्ट आठ जनवरी से ख्म् फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन वापसी में नौ जनवरी से ख्7 फरवरी तक बुधवार व शनिवार को कैंसिल की गई है।

इनमें भी न करायें रिजर्वेशन

सीतामढ़ी से आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस नौ से ख्7 फरवरी तक हर मंगलवार व शनिवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन वापसी में दस जनवरी से ख्8 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को नहीं चलाई जाएगी। इसी अवधि में वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी गुरुवार व रविवार और यह ट्रेन वापसी में सोमवार व शुक्रवार को कैंसिल की गई है। इनके अलावा जनवरी व फरवरी में कृषक एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस प्रभावित हैं। पटना-कोटा एक्सप्रेस टुंडला की बजाय फर्रुखाबाद के रास्ते चलेगी।