-सब वे निर्माण के लिए सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिया गया ब्लॉक

-ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजेनेट, शॉर्ट टर्मिनेट एवं रीशिड्यूल किया गया

BAREILLY :

इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के बीच आईवीआरआई रोड पर स्थित समपार संख्या 242/स्पेशल पर सीमित ऊंचाई वाला सब-वे बनाने के लिए संडे को 8 घंटे का यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक सुबह 4:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजेनेट, शॉर्ट टर्मिनेट एवं रिशिड्यूल किया गया है।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

-गाड़ी संख्या 55362/55363 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाडि़यों को भोजीपुरा में शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया जाएगा। 55362/55363 की यात्रा भोजीपुरा-बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

-55348 लालकुआं-बरेली सिटी सवारी गाड़ी को भोजीपुरा में शॉर्ट टर्मिनेट कर एवं 55347 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को इसी रेक से शॉर्ट ओरिजेनेट भोजीपुरा से किया जाएगा।

-55348/55347 बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

-55364 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ी को भोजीपुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करके इसी रेक व पॉवर से 55351 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को भोजीपुरा स्टेशन से चलाया जाएगा।

-55364/55351 बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

-05310 लालकुआं-बरेली सिटी एक्सप्रेस के खाली रेक को बरेली सिटी से भोजीपुरा ले जा कर इसी रेक से 55361 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी के रूप में भोजीपुरा से नियत समय पर चलाया जाएगा।

- 55361 सवारी गाड़ी की यात्रा बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।