- प्लेटफार्म नंबर एक के बजाय तीन पर पहुंची लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस

- पंतनगर और लालकुआं स्टेशन प्रबंधन के बीच तालमेल की कमी से हुई घटना

HALDWANI: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लखनऊ-काठगोदामएक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म पर आने के बजाय तीन नंबर पर पहुंची। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि उस वक्त ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। जिससे हादसा टल गया। मंडल मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) को निलंबित कर दिया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

प्लेटफार्म नंबर तीन पर आई ट्रेन

लखनऊ से काठगोदाम आने वाली एक्सप्रेस (15043) ट्रेन शुक्रवार सुबह आठ बजे लालकुआं स्टेशन पहुंची। इसे प्लेटफार्म नंबर एक पर आना था, मगर यह प्लेटफार्म तीन पर आ गई। इस प्लेटफार्म पर उस वक्त बरेली से आने वाली पैसेंजर ट्रेन (55335) को पहुंचना था। मगर लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस के पहुंचने से रेल कार्मिकों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इसके बाद ट्रेन को आनन-फानन में शंटिंग कराकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचाया। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार और यातायात निरीक्षक मोहन राम ने पंतनगर और लालकुआं स्टेशन के बीच तालमेल की कमी की जांच की और रिपोर्ट मंडल मुख्यालय इज्जतनगर भेज दी। इसके बाद वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने सहायक स्टेशन मास्टर तहजीम खान को निलंबित कर दिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच बैठा दी। घटना की प्राथमिक सूचना जैसे ही मंडल मुख्यालय भेजी गई वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने एएसएम संजय कुमार सुमन को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था। थोड़ी देर बाद लालकुआं रेलवे स्टेशन से जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद एएसएम तहजीम खान की लापरवाही सामने आई तो संजय सुमन को बहाल करते हुए तहजीम खान को निलंबित कर दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि घटना सुबह आठ बजे हुई तब एएसएम तहजीम खान ड्यूटी थी। उनके जाने के बाद ही संजय सुमन ड्यूटी पर आए थे।