Code word में paper, ज्यादातर सवाल सही

रेलवे ने यह भी माना है कि नकल पर्ची कोड वर्ड में मिली है। जिसमें शुद्ध पानी और 17 गेंद का शीर्षक है। यह शीर्षक क्वेश्चन बुकलेट में शुरू होने वाले पहले सवाल को इंगित करने के लिए किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि जो नकल सामग्री मिली है उसमें पहले सेट से 38 व दूसरे सेट से 35 सवालों के आप्शन गलत पाए गए है। जो कि इस बात को प्रूफ करता है कि इस गिरोह ने पेपर साल्व किया है। जिसमें वह सवालों के जवाब नहीं ढूंढ पाया है। रेलवे को शक है कि किसी एग्जाम सेंटर से पेपर लीक कराने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत की जा रही है।

क्या होगा examका फिलहाल clear  नहीं

भले ही 38 व 35 सवाल गलत हो, लेकिन यह बात है कि किसी गिरोह के हाथ पेपर लग रहा है। ऐसे में क्या पिछले एग्जाम को कैंसिल किया जाएगा? इस पर रेलवे के ऑफिसर्स ने चुप्पी साध ली है। फिलहाल रेलवे ऑफिसर्स का कहना है कि आगामी परीक्षाओं में तरह के मामले न आए इसके लिए ज्यादा एलर्ट रहने की जरूरत है।