- ताज महोत्सव में रेलवे ने लगाई प्रदर्शनी

- शिल्पग्राम में स्टॉल पर दिखी प्रगति की कहानी

- मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

agra@inext.co.in

AGRA। ताज महोत्सव में रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में रेलवे के इतिहास से लेकर हाईटेक होने की गाथा का बयां किया गया। रेलवे के शुरुआती दौर से लेकर अत्याधुनिक मॉडलों का बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आगरा मंडल के डीआरएम विजय सहगल और इलाहाबाद से आए सीपीआरओ नवीन बाबू व आगरा मंडल की पीआरओ भूपिन्दर ढिल्लन ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। डीआरएम विजय सहगल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हर बार की तरह से इस बार भी ताज महोत्सव में शिल्पग्राम में लगाए गए रेलवे के स्टॉल को भी सराहा गया है। इसके लिए मैं पीआरओ को बधाई देता हूं। इसमें कुछ मॉडल दिल्ली म्यूजियम से मंगाए गए हैं। इसमें रेलवे का मोनोग्राम, डायरी, टीशर्ट व अन्य प्रकार के मॉडल बहुत ही कम रेट पर आम पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं।

बनारस मेड इंजन का प्रदर्शन

प्रदर्शनी में बनारस में तैयार किए गए रेल इंजन प्रतीक ब्भ्000 हॉर्स पॉवर के इंजन का भी प्रदर्शन किया गया। इस बारे में सीपीआरओ नवीन बाबू और पीआरओ भूपिन्दर ढिल्लन व रेलवे के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि यह नया इंजन पहले के इंजनों से क्000 हॉर्स पॉवर ज्यादा क्षमता वाला है। इस इंजन से कोच को नहीं हटाना पड़ेगा। भविष्य में इस प्रकार के अन्य इंजन भी तैयार किए जाएगें।