निर्धारित समय पर रवाना हुई गीतांजली एक्सप्रेस

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: गम्हरिया और सीनी के बीच शनिवार को लिया गया ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक पूर्व निर्धारित समय 18.45 की बजाय 16.30 में ही समाप्त कर दिया गया। समय से पूर्व ब्लॉक समाप्त होने के कारण अप गीतांजली एक्सप्रेस निर्धारित समय पर टाटानगर से रवाना हुई। ब्लॉक के कारण गीतांजली एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर एक घंटा ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनें रद रहीं, तो कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा ने बताया कि ब्लॉक का कार्य करीब दो घंटे पूर्व ही समाप्त कर दिया गया है।

मुख्य कार्मिक अधिकारी का रेलवे यूनियन ने किया स्वागत

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी आरके गोयल शनिवार को टाटानगर पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की। इस दौरान रेलवे मेंस यूनियन और रेलवे मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीओ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए रेलवे की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मेंस यूनियन द्वारा दिए गए समस्याओं में न्यू इलेक्ट्रिक शेड से स्टैब्लिसमेंट सेक्शन, जो चक्रधरपुर चला गया है उसे वापस लाने, लोको फाटक पर ओवरब्रिज बनाने, सभी विभागों के लंबित टीए एवं ओटी के बिलिंग को तुरंत पास करने, एपीओ आफिस को माडल आफिस का रूप देने आदि शामिल है। वही मेंस कांग्रेस की ओर से मंडल के कार्मिक विभाग के कर्मचारियों के तबादले के लिए एक यूनिफार्म पालिसी बनाने, स्टाफ बेनीफिट फंड का कैलेंडर प्रकाशित करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।