अभी किराया नहीं बढ़ेगा

सदानंद गौड़ा ने कहा कि फिलहाल ट्रेन का किराया नहीं बढ़ेगा. इसकी एक वजह यह भी है कि अभी हाल ही में किराया बढाया जा चुका है. इसलिए शायद सरकार लोगों पर दोहरा बोझ नहीं डालना चाहती. लेकिन यह किराया फ्यूल सरचार्ज के रूप में कभी भई बढ़ाया जा सकता है.

एअरपोर्ट जैसे होंगे रेलवे स्टेशन

रेल मिनिस्टर ने कहा रेलवे स्टेशनों को एअरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा. ट्रेन में डिस्पोजेबल चादर और तकिए मिलेंगे. स्टेशनों और ट्रेनों में मशीनों से सफाई होगी. इस तरह उन्होंने ने अच्छी यात्री सुविधाएं देने का भी वादा किया.

गोमतीनगर होगा लखनऊ का दूसरा बड़ा स्टेशन

गौड़ा ने कहा कि गोमतीनगर स्टेशन को लखनऊ का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन बनाएंगे. उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन को मॉडर्न फेसिलिटीज से लैस करने की बात भी कही. इसके साथ ही मुंबई और अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन और दिल्ली-आगरा में सेमी बुलेट ट्रेन चलेगी.

एलएनजी से चलेंगी ट्रेनें

रेलवे मिनिस्टर ने यह भी कहा कि ट्रेनें एलएनजी यानी लिक्विफाइड नैचुरल गैस से चलेंगी. इस तरह उन्होंने डीजल का ऑल्टरनेटिव भी दिया. इसके अलावा सदानंद गौड़ा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

 

Business News inextlive from Business News Desk