रेल मंत्री ने एक वर्ष में रेल फाटकों को खत्म करने का दिया आदेश

ALLAHABAD: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश के सभी अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग को एक साल में बंद करने का निर्देश दिया है। पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसके लिए तीन साल का समय निर्धारित किया था। रेल मंत्री ने आदेश तो कर दिया है, लेकिन इसे अमल में लाना कितना मुश्किल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। यदि हम केवल एनसीआर की बात करें तो यहां कुल 412 मौत के फाटक हैं।

34

प्रतिशत दुर्घटनाएं पूरे देश में वर्ष 2016-17 में अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग पर ही हुई हैं

412

मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग एनसीआर में हैं

189 अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग उत्तर प्रदेश में

169

अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग मध्य प्रदेश में

64

अनमैंड क्रॉसिंग हैं राजस्थान में

2015

में 19 अनमैंड और 32 मैंड रेलवे क्रासिंग की गई कम

2016

में 121 रेलवे क्रॉसिंग कम करने का था टार्गेट

मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे

25

लोगों की मौत हुई थी 25 मई 1996 को वाराणसी क्रॉसिंग के पास ट्रैक्टर-ट्राली के इलाहाबाद पैसेंजर की टक्कर में

04

लोगों की मौत हुई थी ज्ञानपुर रोड स्टेशन और सरायजगदीश हाल्ट के बीच 11 मई 2015 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस और कार की टक्कर में

03

लोगों की मौत हुई थी 14 जून 2015 को जंघई रेलवे स्टेशन के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस से बोलेरो की टक्कर में

02

लोगों की मौत हुई थी 31 अगस्त 2012 को सरायइनायत क्षेत्र में ट्रेन और कार की टक्कर में

10

लोगों की मौत हुई थी 2010 में प्रतापगढ़ में सरयू एक्सप्रेस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में, 45 से ज्यादा लोग हुए थे घायल

एनसीआर में रेल दुर्घटनाओं पर कंट्रोल के लिए मानव रहित रेलवे क्रासिंग को खत्म करने का अभियान जारी है। कई अनमैंड रेलवे क्रासिंग खत्म किए जा चुके हैं। अभियान में और तेजी लाई जाएगी।

अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर